वैदिक मंत्रो के साथ की गयी महा गंगा आरती,5001 दियों से जगमग हुआ घाट
मझौवां बलिया ।। क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे स्थित मां काली स्थान हुकुम छपरा ,गंगापुर घाट पर अक्षय नवमी तिथि के अवसर पर बुधवार को ग्राम पंचायत गंगापुर के तरफ से महा गंगा आरती का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि क्षेत्र के ख्याति लब्ध सन्त रामभद्राचार्य बालक बाबा व विशिष्ट अतिथि उप जिलाधिकारी बैरिया आत्रेय मिश्र, क्षेत्राधिकारी बैरिया मोहम्मद उस्मान, व खंड विकास अधिकारी बेलहरी पन्नालाल यादव ने संयुक्त रुप से गंगा घाट पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
गंगा आरती में गंगा घाट को दीपो से सजाते हुए विभिन्न वैदिक मंत्रों के साथ आरती किया गया। जिसमे ग्राम वासियों के साथ साथ क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए। गंगा आरती बुधवार की शाम 5:00 बजे से प्रारंभ की गयी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पांच हजार एक दीप दान किया। मौके पर गंगापुर प्रधान प्रतिभा यादव, प्रतिनिधि उमेश यादव, गौरी शंकर पाण्डेय, उमाशंकर पाण्डेय, प्रधान रवी सिंह, सतन यादव, शिवजी सिंह, अजय चौबे, विजय यादव, राजीव चौबे आदि थे। प्रधान प्रतिनिधि उमेश यादव ने मुख्य अतिथियों व मीडियाकर्मियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया।