Breaking News

वाया बलिया विशेष रेल गाड़ियों का संचालन, जाने शेड्यूल

 


 वाराणसी।। रेलवे प्रशासन द्वारा छठ यात्रियों की भीड़ को क्लीयरेन्स हेतु रेल यात्रियों   की सुविधा के लिये के विशेष गाड़ी सं 05193/05194 छपरा-पनवेल -छपरा के मध्य वाया  बलिया,वाराणसी,तथा बनारस से होकर विशेष गाड़ी सं 05193 छपरा  से मंगलवार 08  नवम्बर,2022 को एवं गाड़ी सं 05194 पनवेल  से बुधवार 09  नवम्बर,2022 को एक ट्रिप में चलाई जाएगी ।

गाड़ी सं  05193 छपरा –पनवेल विशेष गाड़ी  मंगलवार 08  नवम्बर,2022 को छपरा से 15:20 बजे प्रस्थान कर के बलिया से 16:50 बजे,गाजीपुर सिटी से 18:05 बजे, वाराणसी जं से 19:50 बजे , बनारस से 20:05, प्रयागराज जं से 22:40 बजे दूसरे दिन सतना से 02:20 बजे,कटनी से 03:35 बजे,जबलपुर से 05:00 बजे, इटारसी 08:55 बजे, भुसावल  से 13:25 बजे,नासिक रोड से 17:00 बजे,कल्याण से 19:50 बजे छुटकर 21:00 बजे पनवेल पहुँचेगी ।






वापसी यात्रा में गाड़ी सं-05194 पनवेल –छपरा विशेष  गाड़ी बुधवार 09  नवम्बर,2022 को पनवेल से 22:50 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 23:43 बजे दूसरे दिन नासिक रोड  से 02:35 बजे,भुसावल से 06:05 बजे, इटारसी से 11:35 बजे,जबलपुर से 16:20 बजे,कटनी से 17:45 बजे,सतना से 19:05 बजे तीसरे दिन  प्रयागराज जं से 02:05 बजे,बनारस  से 04:00 बजे, वाराणसी जं 04:25 बजे, गाजीपुर सिटी से 06:00 बजे,बलिया से 07:05 बजे छुटकर 08:50 बजे छपरा जं पहुँचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी 02,शयनयान श्रेणी के 07 ,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 10 , वातानुकूलित द्वितीय  श्रेणी 01 तथा पावर कार 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।