Breaking News

एटीएम बदल कर 1 लाख 15 हजार की हेराफेरी, कोतवाली क्षेत्र के तिखमपुर एटीएम की घटना



मधुसूदन सिंह

बलिया।। थाना कोतवाली क्षेत्र के तीखमपुर स्थित एसबीआई एटीएम से हेराफेरी के तहत एटीएम बदल कर खाते से 1 लाख 15 हजार निकाल लिये जाने की घटना सामने आयी है। इस घटना को एटीएम मे मौजूद दो अज्ञात लड़को द्वारा अंजाम दिया गया है। पीड़ित खाता धारक द्वारा इस घटना की ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा दी गयी है।







ऑनलाइन दर्ज एफआईआर मे पीड़ित ने घटना को विस्तार से लिखा है । शिकायत निम्न है ----

सेवा में श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय थाना कोतवाली जनपद बलिया महोदय सादर निवेदन है कि प्रार्थी धीरज कुमार सिंह पुत्र अजय सिंह ग्राम मझौवा थाना हल्दी बलिया का निवासी हूं। वर्तमान में महादेव नगर कॉलोनी तीखमपुर में आवासित है। प्रार्थी का लड़का पियूष कुमार सिंह एटीएम कार्ड लेकर एसबीआई एटीएम तिखमपुर में पैसा निकालने गया था। जहां मशीन से पैसा निकालने में परेशानी हुई तो पीछे में खड़े 02 व्यक्ति नाम पता अज्ञात ने कहा कि कार्ड दो मैं निकाल देता हूं। मेरा एटीएम कार्ड मेरे लड़के से ले लिए और दो तीन बार एटीएम मशीन में पैसा निकालने लगे तो पैसा नहीं निकला और वे लोग मुझे ए टी एम कार्ड वापस कर दिए और कहा कि मशीन खराब है और चले गये। जब मेरा लड़का पीयूष घर पहुंचा और ए टी एम कार्ड देखा तो एटीएम कार्ड बदला हुआ था।








उक्त के बाद जब मैं अपना खाता चेक करवाया तो खाते से आज दिनांक 20.12.2022 को कुल ₹1,15,000 निकाल लिया गया है मेरा एटीएम कार्ड बदलकर धोखे से अज्ञात व्यक्ति द्वारा साइबर अपराध करके 1 लाख 15 हजार रूपया निकाल लिये है। अतः महोदय से निवेदन है कि उक्त घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा करें।

 प्रार्थी धीरज कुमार सिंह पुत्र अजय सिंह ग्राम मझौवा थाना हल्दी बलिया मोबाइल नंबर 8545994936