दूसरी पुण्यतिथि पर 16 दिसंबर को याद किए जाएंगे स्व. चंद्रशेखर ओझा :परिजन बांटेंगे गरीब असहायों को कंबल,नेत्र परीक्षण शिविर भी होगा आयोजित
बलिया।। ग्राम पंचायत कपुरी नरायणपुर निवासी चंद्रशेखर ओझा 15 दिसंबर को अपनी दूसरी पुण्यतिथि पर याद किए जाएंगे। उनके पैतृक आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। परिजन गरीबों असहायों को कंबल भी वितरित करेंगे। उनके आवास पर ग्रामीणों के लिए निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर भी आयोजित होगा।
उक्त आशय की जानकारी स्व. चंद्रशेखर ओझा के पुत्र पत्रकार शशिकांत ओझा ने बताया कि पुण्यतिथि के पावन अवसर पर गांव के सभी गरीब असहाय जनों को कंबँ वितरित किया जाएगा। साथ ही सुबह दस बजे से दिन में दो बजे तक निशुल्क नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी आयोजित होगा। नेत्र परीक्षण के लिए जिले के प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ शांति देवी नेत्रालय के डा. अभिषेक गुप्ता मौजूद रहेंगे। नेत्र परीक्षण सभी उपस्थित जनों का किया जाएगा। जिन मरीजों की आंख में मोतियाबिंद पुष्ट हो जाएगा उनके निशुल्क आपरेशन का इंतजाम भी किया जाएगा।