1980 बैच के पुरातन छात्रों ने गीता जयंती के उपक्ष्य मे वितरित की छात्रों मे गीता, राजकीय इंटर कॉलेज मे हुआ आयोजन
बलिया।। शनिवार दिनांक 3 दिसंबर 2022 गीता जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय इंटर कॉलेज बलिया के प्रांगण में 1980 बैच के पूर्व छात्रों द्वारा गीता छात्रों और शिक्षकों मे वितरित की गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य और सभी शिक्षक गणों का भरपूर सहयोग मिला।
पूर्व छात्र डॉ राजेंद्र पांडे ने प्रधानाचार्य और शिक्षकों को सम्मानित करने के बाद छात्रों को कॉलेज के गौरवपूर्ण इतिहास और महान विरासत से अवगत कराया। इंजीनियर शत्रुघन सिंह,कर्मचारी नेता अजय कुमार सिंह,इंजीनियर और व्यवसाई सुरेश कुमार केजरीवाल, आज तक के स्थानीय संवाददाता अनिल कुमार अकेला की गरिमामय उपस्थिति और महत्वपूर्ण सहयोग इस कार्यक्रम को आयोजित करने मे रहा।
बता दे शुक्ल पक्ष की एकादशी को 5159 वर्ष पूर्व भगवान श्री कृष्ण ने संशय से ग्रस्त अर्जुन को महाभारत युद्ध के पूर्व गीता का उपदेश देकर ज्ञान प्रदान कर भ्रम से मुक्त किया था। यही उपदेश श्रीमद्भागवत गीता के रूप में जाना जाता है। गीता में 18 अध्याय और 700 श्लोक हैं जो हमारे जीवन के लौकिक और पारलौकिक जिज्ञासाओं को संतुष्ट कर सकते हैं।