Breaking News

सेवानिवृत न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह की अध्यक्षता मे सरकार ने किया 5 सदस्यों वाले पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन



लखनऊ।।सरकार ने पिछड़ा वर्ग आरक्षण के लिए आयोग का गठन कर दिया है। इस आयोग की अध्यक्षता सेवानिवृत न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह को सौपी गयी है। इस आयोग मे अध्यक्ष को लेकर कुल 5 सदस्य है। इस आयोग का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 6 माह के लिये है। इसको उत्तरप्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के नाम से जाना जायेगा।

यह है निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए गठित पिछड़ा वर्ग आयोग ---

रिटायर्ड जज राम अवतार सिंह की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय OBC आयोग गठित.

चोब सिंह वर्मा (Retd. IAS)

महेंद्र कुमार (Retd.IAS)

संतोष कुमार विश्वकर्मा (भूतपूर्व विधि परामर्शी)

बृजेश कुमार सोनी पूर्व अपर विधि परामर्शी व अपर जिला जज सदस्य बनाये गए.