Breaking News

छात्रों और पुलिस के बीच पुतले को लेकर हुई रस्साकशी



बलिया।। टीडी कालेज बलिया के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र बहादुर सिंह झून्नू की हुई गिरफ्तारी की खिलाफत छात्रों द्वारा आज भी टीडी कालेज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करके किया गया।





छात्रों ने पुलिस प्रशासन का पुतला टीडी कालेज चौराहे पर लाकर उसमे जैसे ही आग लगायी गयी, वहाँ उपस्थित शहर कोतवाल राजकुमार सिंह, थानाध्यक्ष सुखपुरा अमित सिंह, के साथ ही अन्य थानो के थानाध्यक्ष और पुलिस के जवानों ने पुतले को छीन कर पूर्ण रूप से जलने नहीं दिया।

पुतला छीनने के लिए छात्रों और पुलिस के बीच जमकर छिनाझपटी हुई। इसके बाद छात्रों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।