आज पिछड़ो का, कल दलितों का हक छिनेगी बीजेपी : अखिलेश यादव
लखनऊ।।
भारतीय जनता पार्टी ने आज पिछडो का आरक्षण छीना है, कल दलितों का भी आरक्षण छीन लेंगे- अखिलेश
भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विरोधी है,
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किया बीजेपी पर हमला।
पिछडो का वोट चाहती है, पर सत्ता में भागेदारी नही देना चाहती बीजेपी।
सपा कार्यायल मे अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता मे लगाए उपरोक्त आरोप
शिक्षा, आरक्षण , रोजगार को लेकर अखिलेश यादव घेरा बीजेपी सरकार को।।