Breaking News

शिक्षा मित्र की मां और वरिष्ठ पत्रकार की सासु मां का निधन, फैली शोक की लहर



बलिया।। हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बनरहीं पर तैनात शिक्षामित्र की माँ व वरिष्ठ पत्रकार करुणा सिंधु सिंह की सासु माँ निर्मला देवी उम्र करीब 60 साल का निधन हो गया । निधन से शिक्षक समुदाय और पत्रकारों मे शोक की लहर दौड़ गयी है।

बताया जा रहा है कि सागरपाली आदर्श नगर निवासी निर्मला देवी पत्नी स्व.भैया वीरेंद्र सिंह की अचानक तबियत खराब होने के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए मऊ लेकर जा रहे थे कि रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई । शनिवार को अंतिम संस्कार सागरपाली के सेमरा घाट पर तमसा नदी के किनारे किया गया ।









भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय मुख्य महासचिव मधुसूदन सिंह, मंडल अध्यक्ष आजमगढ़ राणा प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अजित कुमार पाठक, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार शर्मा, मण्डल अध्यक्ष गोरखपुर धीरज मिश्र, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह समेत अन्य पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतात्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की है।