महासंघ के सदस्यों की समस्याओं के प्रति सजग रहें सभी पदाधिकारी -- प्रभा शंकर ओझा
विभिन्न जिलों से प्राप्त प्रगति आख्या का प्रांतीय अध्यक्ष ने किया अवलोकन
प्रयागराज।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा ने शनिवार को प्रयागराज के सिविल लाइन ताशकंद मार्ग स्थित कार्यालय में विभिन्न अभिलेखों और नवगठित जिलों से आई प्रगति आख्या का अवलोकन करने के बाद प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने अपने संदेश में सभी सम्मानित पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने संगठन के सदस्यों की प्रत्येक समस्याओं के प्रति सदैव सजग और सतर्क रहें। किसी भी सदस्य की समस्या का समाधान तात्कालिक रूप से करने का प्रयास हम सभी को संयुक्त रूप से मिलकर करना चाहिए तभी संगठन की सार्थकता सिद्ध होगी।
श्री ओझा ने बताया कि वर्तमान माह के अंत तक अधिकांश जिलों का गठन हो जाएगा और इसी क्रम में मंडल तथा प्रदेश स्तरीय बैठकों का भी आयोजन सुनिश्चित किया जाना है। शीघ्र ही प्रांतीय कार्य समिति की एक बैठक बुलाकर नई कार्यसमिति घोषित की जाएगी। श्री ओझा ने बताया कि आगामी सत्र के नए वर्ष में महासंघ को नई ऊर्जा प्रदान करने के लिए विभिन्न जिलों में नेतृत्व परिवर्तन किया गया है और इसी प्रकार संभाग स्तरीय उच्च पदाधिकारियों के दायित्व भी बदले गए हैं। शीघ्र ही प्रांतीय बैठक में प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को भी सक्रिय किया जाएगा।
कहा कि जिन जिलों में पिछले दिनों संतोषजनक सम्मेलन व बैठक आदि आयोजन हुए हैं, वहां के सक्रिय पदाधिकारियों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है। जिन्हें आगामी 29 जनवरी 2023 को माघ मेला प्रयागराज में राष्ट्रीय सम्मान समारोह के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा ।श्री ओझा ने बताया कि महासंघ की मासिक पत्रिका और वेबसाइट को और अधिक प्रभावी बनाया जा रहा है जिससे सभी सामान्य से लेकर विशिष्ट सदस्यों तक को उसका लाभ मिल सके । प्रांतीय अध्यक्ष श्री ओझा ने प्रदेश के सभी सम्मानित पदाधिकारियों को इस बात के लिए धन्यवाद दिया कि उन्होंने पूरे वर्ष पर्यंत अपनी सक्रियता के आधार पर संगठन को शीर्ष पर पहुंचाने में महती भूमिका निभाई है, और आने वाले दिनों में भी उनका सहयोग इसी प्रकार प्राप्त होता रहेगा तो यह संगठन देश का अग्रणी संगठन बन जाएगा।