अब यूपी में रात में नहीं चलेंगी परिवहन निगम की बसें
कोहरे के चलते हो रहे हादसों के बाद लिया बड़ा फैसला।
लखनऊ।।
कोहरे को देखते हुए यूपी परिवहन का बड़ा निर्णय
रात 12 बजे के बाद नहीं चलेंगी परिवहन बसें
यूपी में रात में नहीं चलेंगी परिवहन निगम की बसें
कोहरे के चलते हो रहे हादसों के बाद लिया बड़ा फैसला
मौसम सही होने के बाद रात की शिफ्ट पर होगा निर्णय
कोहरा छटने पर होगा यूपी परिवहन की बसों का संचालन
आरएम और एआरएम को रात 8:00 से सुबह 8:00 तक कैंप करने के निर्देश
रास्ते में पड़ने वाले स्टेशन, होटल पर कोहरा पड़ने तक रुकेगी बसे
स्टेशन के स्टॉल और रेस्टोरेंट रात में भी खुले रहेंगे