आशीष त्रिवेदी की टीम ने किया शहीदे आजम भगत सिंह नाटक का मंचन, नाटक देख छात्र छात्राओं मे जगा देश प्रेम को जज्बा
गड़वार बलिया।। द होराइजन स्कूल गड़वार बलिया में मंगलवार को शहीदे आजम भगत सिंह के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन आशीष त्रिवेदी एवं इनकी टीम के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। कलाकारों द्वारा इस नाटक का मंचन इतनी सजीवता के साथ किया गया कि जिसको देख कर हर व्यक्ति/ छात्र छात्राओं मे भगत सिंह बनने की इच्छा बलवती होती दिखी। छात्र छात्राओं मे भी भगत सिंह बनकर देश की सेवा करने का जज्बा पैदा होता दिखा ।
बच्चों ने भगत सिंह के जीवन पर आधारित इस नाटक मे भगत सिंह के बोले गये डायलॉग को आत्मसात करते हुए एक स्वर मे हर जर्रे जर्रे ने कहा भगत सिंह जिंदाबाद। विद्यालय के डाइरेक्टर संजय सिंह ने नाटक की समाप्ति के बाद अपने सम्बोधन मे कहा कि इस नाटक के मंचन को देखने से हमें देश भगक्ति की प्रेरणा मिलती है।इस नाटक को जितनी बार भी देखेंगे मन नहीं भरेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आशीष त्रिवेदी और उनके टीम को मर्मस्पर्शी मंचन की सराहना की। इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के अन्य सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे।