सिपाहियों द्वारा कच्ची शराब बनाने का बनाया जा रहा है दबाव, आरोप लगाते हुए महिला का वीडियो हुआ वायरल
बलिया।। सिपाहियों द्वारा कच्ची शराब बनाने का बनाया जा रहा है दबाव, आरोप लगाते हुए महिला का वीडियो हुआ वायरल
बलिया में एक सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल।
वायलर वीडियो में पीड़ित महिला ने सिपाही संतराज व धर्मेन्द्र कुमार सिपाही पर लगाया गम्भीर आरोप।
पीड़ित महिला ने सिपाही पर पांच हजार रुपये लेकर दारू बनाने का बना रहा हैं दबाव।
पीड़ित महिला के घर में रात को घुसते हैं संतराज व धर्मेंद्र सिपाही।
कच्ची दारू बनाने का महिलाओं पर बनाते हैं दबाव सिपाही।
पीड़ित महिला ने कच्ची दारू बनाने से कर रही हैं इंकार।
दारू बनाते हुए एक तस्वीर भी हुई वायरल।
बलिया के रेवती थाना क्षेत्र का बताया जा रहा हैं वायरल वीडियो।