Breaking News

आईसीटी पुरस्कार प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई शिक्षिका अंजली तोमर



बलिया।।जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया पर विगत 12 दिसंबर 2022 को जनपद स्तरीय आईसीटी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें जिले के तमाम शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उसमें राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज बलिया की अंजली तोमर (सहायक अध्यापक) और दिव्यांशु कंपोजिट रसूलपुर रसड़ा का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।








 ज्ञान संप्रेषण कौशल निर्णय क्षमता प्राप्त करने की क्रिया में सूचना एवं संप्रेषण दोनों ही आवश्यक है। वर्तमान समय में सूचना में संचार तकनीकी गुणवत्ता परक शिक्षा के लिए नितांत आवश्यक है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने पर जनपद के सभी शिक्षकों ने बधाई दी और राज्य स्तर पर बलिया का नाम रोशन करने की शुभकामना प्रदान की। इसके पूर्व अंजली तोमर का चयन राज्यस्तरीय कला क्राप्ट एवं पपेट्री प्रतियोगिता में हुआ है। साथ कला एवं संगीत के सन्दर्भदाता का भी प्रक्षिक्षण प्राप्त कर चुकी है। अंजली तोमर ने  अपने कर्तव्यनिष्ठा के बल पर अल्प समय में ही राज्यस्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है ।समय की प्रतिबद्धता ही इसकी जीवन की पूंजी है।