Breaking News

तहसीलदार के पेशकार का घूस लेने का वीडियो वायरल, मचा हड़कंप




अभयेश मिश्र 

बिल्थरारोड बलिया।। स्थानीय तहसील में घूसखोरी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है।लगता है कि तहसील भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।बता दे कि स्थानीय तहसीलदार न्यायालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो तहसीलदार के पेशकार का बताया जा रहा है। जिसमें तहसीलदार का पेशकार शिवकुमार एक व्यक्ति से घुस लेते हुए दिखाई दे रहा है। उससे कम कराने की बात भी कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद तहसील में हड़कंप मच गया है। घुस लेते हुए वीडियो के वायरल होने के बाद उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाने लगी है।









बता दे कि पूर्व में भी इस तहसील में चकबन्दी विभाग के चकबन्दी अधिकारी उमाशंकर द्वारा एक किसान से घुस मांगने का वीडियो वायरल हुआ था । जो खुद पीड़ित किसान के द्वारा ही बनाया गया था। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्कालीन चकबन्दी अधिकारी उमाशंकर को विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया। इस बार तहसीलदार के पेशकार शिवकुमार द्वारा काम कराने के लिए एक व्यक्ति से घुस मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  अब देखना है कि विभाग द्वारा इस घुस लेने वाले पेशकार के वायरल वीडियो के जांच के बाद क्या कर रहा है।