Breaking News

गायत्री परिवार की माताओं-बहनों द्वारा बांटा जा रहा भाव भरा आमंत्रण






बलिया : गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय महायज्ञ का भाव भरा आमंत्रण गायत्री परिवार की माताओं-बहनों द्वारा घर-घर वितरित किया जा रहा है। माताएं-बहनें सभी से आग्रह कर रही हैं कि युग चेतना के महाकार्य में परिवार सहित अवश्य सहभाग करें।

गायत्री परिवार की माताओं-बहनों की कई टोलियां प्रतिदिन सुबह ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में निकल जा रही हैं। बाजार में दुकान-दुकान और नगर तथा गांव में घर ढर जाकर गायत्री शक्तिपीठ में एक जनवरी से चार जनवरी तक आयोजित होने वाले धार्मिक अनुष्ठान का आमंत्रण पत्र सभी को दे महायज्ञ में सहभाग का निमंत्रण दे रहीं हैं।








 गायत्री शक्तिपीठ महाबीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया में एक जनवरी से चार जनवरी तक भव्य और दिव्य आयोजन होना है। गायत्री माता प्राण प्रतिष्ठा वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय महायज्ञ का आयोजन होना है। एक जनवरी को झांकी के साथ भव्य कलश यात्रा का आयोजन होना है। गायत्री शक्तिपीठ प्रभारी विजेंद्र नाथ चौबे परिसर में तैयारियों को मूर्त रूप दे रहे हैं।