डा घनश्याम दुबे उत्तरप्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण टीम के सदस्य नामित
डॉ सुनील कुमार ओझा
मऊ।। राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र भारत स्काउट गाइड मध्य प्रदेश पंचमढ़ी में 4 दिसंबर 2021 से 10 दिसंबर 2021 तक सात दिवसीय कैंप सहायक प्रशिक्षक कोर्स आयोजित हुआ था, जिसमे पूरे उत्तर प्रदेश एवं डिग्री कालेज से एक मात्र प्रशिक्षक के रूप में डा घनश्याम दुबे असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल डी सी एस के पी जी कॉलेज मऊ से प्रतिभाग किया। पूरे भारत से कुल 14 प्रतिभागी हिस्सा लिए थे । जिसके लीडर ऑफ दी कोर्स सेंटर चीफ श्री कृष्ण स्वामी थे। इसका परिणाम 31 मार्च 2022 को घोषित हुआ जिसमे डा घनश्याम दुबे सफल रहे।
बता दे कि 19 दिसंबर से 25 दिसंबर बेसिक रोवर स्काउट लीडर कोर्स,प्रादेशिक प्रशिक्षण केंद्र मैमफोर्ड गंज प्रयागराज में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त श्री अरविंद श्रीवास्तव ने , सहायक प्रशिक्षक के रूप में नामित किया । श्री अरविंद श्रीवास्तव ने डा घनश्याम दुबे को A .L .T,(R ) असीटेंट लीडर ट्रेनर रोवर का पार्चमेंट और बिट के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस उपलब्धि पर, कालेज के प्राचार्य प्रो सर्वेश पांडेय, चीफ प्राक्टर डा बाबू लाल, प्रादेशिक संगठन आयुक्त श्री हीरालाल यादव , आजमगढ़ मंडल ASOC श्री नौसद अली , श्री अवधेश यादव डी ओ सी स्काउट, जिला मुख्य आयुक्त श्री देव भास्कर तिवारी, डीटीसी श्री अखिलेश चौहान, डीओसी श्री राजेश यादव, डा पंकज सिंह ,डा अरुण सिंह, पूर्व प्राचार्य डा शिव शंकर सिंह , डा सुधीर सिंह , डा नीरज सिंह , प्राचार्य डा वन्दना पांडे घोसी, डा पीके पांडे, डा प्रशांत पांडे, डा दिनेश श्रीवास्तव, पूर्व संयोजक रोवर्स रेंजर्स आजमगढ़ डा शशि कुमार मिश्र, डा बिरेंद्र दुबे, ईश्वर चंद्र त्रिपाठी, डा राजीव त्रिपाठी, डा प्रदीप राय ने बधाई दी है।
बधाई देने वालों मे अंकित पांडे, अजय यादव, आलोक , रुद्र प्रताप सिंह, उर्वशी क्षेत्रीय, मनोज विश्वकर्मा, बृजेश यादव, अभय सिंह, श्याम बाबू, शिव प्रताप , डा अरुणेश अवस्थी, सुनील ओझा, डा धर्मेंद्र श्रीवास्तव, डा जितेंद्र उपाधाय कानपुर, शिक्षक संघ अध्यक्ष, डा ओंकार पांडे , डा महेश, डा प्रशांत कटियार, डा राकेश बाबू, डा प्रवीन , डा अनिल, डा पंचम, अग्निवेश यादव अलीगढ़, डा आलोक तिवारी डा राजेश्वरी पांडे, उमेश पांडे , डा अजीत मिश्र , डा बिपिन दुबे, डा जय प्रकाश , डा शैलेश पाठक ,डा अमरेश पाठक सुनीता आदि ने भी डा घनश्याम दुबे मऊ को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड की प्रदेश प्रशिक्षण टीम का सदस्य बनने पर बधाई और अनंत शुभकामनाएं दी।