कृषि बीज भंडार पर मिल रहा घुना मटर का बीज, किसान परेशान
सिकंदरपुर, बलिया।। सरकार किसानों की आय दोगुना करने का दावा कर रही है। इसके लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया जा रहा है। पर विडंबना यह है कि सब्सिडी पर किसानों को दिए जाने वाले बीज की गुणवत्ता निम्न कोटि की होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। हालात यह है को छूट की शेखी बघारने वाले बीजों की गुणवत्ता तक परखना उचित नही समझ रहे हैं। नजीर के तौर पर सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत खेजुरी स्थित कृषि बीज भंडार पर उपलब्ध मटर के बीज को देखा जा सकता है।
पूर्ण रूप से घुने और खराब हो चुके मटर के बीज को देने से किसान काफी हताश और परेशान हैं। स्थानीय किसानों ने बताया की इस बार आए बीजों की गुणवता निम्न कोटि की है। बाजार मूल्य से कम कीमत पर मिलने वाले एन बीजों का अंकुरण ना के बराबर है। किसानों ने बताया कि इसके अलावा अन्य बीज भी महज 60 प्रतिशत ही अनुकुरित हो रहे हैं। लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बेहतर गुणवत्ता का बीज उपलब्ध कराने की मांग की है।