राकेश कुमार तिवारी अध्यक्ष, कृष्ण अवतार पटेल बने महासचिव
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की तहसील इकाई मेजा पुनर्गठित
मेजा (प्रयागराज )।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ उत्तर प्रदेश की तहसील मेजा इकाई की बैठक बृहस्पतिवार को प्रांतीय कैम्प कार्यालय मेजा रोड में हुई, जिसमें कई बिंदुओं पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेशअध्यक्ष प्रभा शंकर ओझा उर्फ रिंकू एवं संचालन राकेश तिवारी ने किया।
बैठक में मेजा इकाई का पुनर्गठन हुआ जिसमें राकेश कुमार तिवारी तहसील अध्यक्ष, कृष्ण अवतार पटेल महासचिव , शिवदत्त पटेल उपाध्यक्ष , मनोज सिंह कोषाध्यक्ष ,अखिलेश सिंह संगठन सचिव निर्विरोध चुने गए। शेष पदाधिकारियों की घोषणा जल्द ही तहसील इकाई के विस्तार के बाद की जाएगी ।
बैठक में मुख्य रूप से प्रांतीय कोषाध्यक्ष डॉक्टर हौसला प्रसाद सिंह पटेल , जिला संगठनसचिव चंद्रभान सिंह यादव,तहसील इकाई मेजा के संरक्षक राम शिरोमणि तिवारी सहित कई सम्मानित व प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। जिसमें पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजा प्रेम शंकर शुक्ला उर्फ मुन्नन, गांधीजी,राजन प्रसाद मिश्रा, आदि मुख्य थे ।
बैठक में उच्च पदाधिकारियों ने इकाई के पदाधिकारियों को नए वर्ष पर बधाई देते हुए नए ऊर्जा के साथ महासंघ के विस्तार व सक्रियता के संबंध में जोश भरते हुए प्रेरित किया ।बैठक में बारी बारी से उच्च पदाधिकारी व इकाई के पदाधिकारियों ने संगठन के संबंध में अपना अपना विचार व्यक्त किया जिसमें सम्मानित गणों ने संगठन की इकाई को प्रदेश में नंबर एक पर बनने का आशीर्वाद दिया।