Breaking News

उभरते व्यंगकार अनिल अनिकेत (बघराई ) को मिला गोपालराम गहमरी व्यंग्यकार सम्मान




गहमर गाजीपुर।। एशिया के सबसे बड़े गाँव गहमर (गाजीपुर) में  हिंदी साहित्य में जासूसी उपन्यास के जनक गोपालराम गहमरी की स्मृति में साहित्य सरोज पत्रिका के संस्थापक अखण्ड  गहमरी द्वारा 23दिसम्बर से 25दिसम्बर तक चलने वाले आठवें गोपालराम गहमरी साहित्यकार सम्मान समारोह में जनपद  के उभरते व्यंगकार अनिल अनिकेत( बघराई) को 'गोपालराम गहमरी व्यंग्यकार सम्मान एवं राजकुमार सिंह सोमवंशी  को साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए गोपाल राम गहमरी साहित्यकार सम्मान से सम्मानित किया गया।दोनों ही साहित्यकारों की इस उपलब्धि ने हरदोई को साहित्य के क्षेत्र में ऊँचाइयाँ प्रदान की हैं।साहित्य जगत में रूचि रखने वाले साहित्यप्रेमियों एवं विभिन्न जनपदों के साहित्यकारों में खुशी की लहर है।








बाराबंकी के कवि संदीप अनुरागी, संजय साँवरा, सनत कुमार वर्मा अनाड़ी, सीतापुर के रोहित विश्वकर्मा, देवेंद्र कश्यप निडर, सुमन मिश्रा, लवकुश शुक्ला, उन्नाव के जगन्नाथ भारती, एस बी सरोज, हाथरस की संतोष शान एवं हरदोई के आर बी शर्मा, रामेन्द्र सिंह राज, सुरेश पल सिंह सोम, श्याम त्रिवेदी पंकज, अजीत शुक्ला, पवन कश्यप,धीरजश्रीवास्तव, अभिनव दीक्षित,राजेश बाबू त्रिपाठी, श्रवण मिश्रा राही, शमीम संदीलवी, कवयित्री अलकाकृति ,संजय वर्मा, अरुणेश कुमार आदि ने बधाइयां दी।