Breaking News

जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ




बलिया: जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने सोमवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित परिषदीय छात्र-छात्राओं की जनपद स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि किया।  प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की मार्च पास्ट की सलामी ली। 








इस अवसर पर उन्होंने समस्त बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मष्तिष्क का विकास शरीर के विकास के बिना सम्भव नहीं है। बेसिक शिक्षा का प्रयास है कि बच्चों का सर्वांगीड़ विकास हो। बच्चे खेल में रुचि लें। जितनी स्पर्धा होगी, बच्चों का उतना ही बेहतर विकास होगा, इसलिए ब्लॉक व संकुल स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताएं हों। इस अवसर पर बीएसए मनीराम सिंह, बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सोनू सिंह, अरविंद सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।