पवन मिश्रा अध्यक्ष व संजय सिंह को चुना गया महामंत्री
जयसिंहपुर, सुलतानपुर।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुलतानपुर के जयसिंहपुर तहसील इकाई के गठन को लेकर रविवार को क्षेत्र के मां शारदा शिक्षण संस्थान मोतिगरपुर में तहसील के पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से पवन मिश्रा को तहसील अध्यक्ष और संजय सिंह को तहसील महासचिव व अभयराज वर्मा को कोषाध्यक्ष पद पर चुना गया।
मालूम हो कि रविवार को भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सुलतानपुर के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में जयसिंहपुर तहसील के पत्रकारों की बैठक की गयी जिसमें जिला कार्यकारिणी से जिला महासचिव कृष्ण कुमार पांडेय, पर्यवेक्षक मनोज मिश्रा, जिला संगठन मंत्री पवन मिश्र, जिला कोषाध्यक्ष पंकज पांडेय व जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने प्रतिभाग किया। बैठक में संगठन के द्वारा पिछले वर्ष किए गए कार्यों पर चर्चा कर आय व्यय का लेखाजोखा रखा गया। जिसमे तहसील कोषाध्यक्ष अभयराज वर्मा ने जयसिंहपुर तहसील का अधिशेष बजट पेश किया। उनके इस कार्य की जिला कार्यकरणी के पदाधिकारियों ने खूब प्रशंसा की। इसके बाद तहसील अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष पद का चुनाव शुरू हुआ। जिसमे संजय सिंह के प्रस्ताव पर उपस्थित सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से पवन मिश्रा को जयसिंहपुर तहसील अध्यक्ष चुना तहसील अध्यक्ष के बाद सभी ने सर्वसम्मति से संजय सिंह को तहसील महासचिव व अभयराज वर्मा के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सभी ने उन्हें पुनः कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी इस अवसर पर पत्रकार दुर्गा प्रसाद निषाद, रोहित पाठक, अभिषेक कुमार गुप्ता, प्रमोद पांडेय, राज बहदूर राना, राजेश निषाद, आलोक पांडेय, मनोज पांडेय, हेमंत निषाद, अश्विनी सिंह, अंकित कुमार मिश्र, चंद्र प्रकाश सिंह, केसरी कुमार मिश्र, भूपेंद्र सिंह, दीपक श्रीवास्तव, इरफान खान, अजय कुमार पांडेय, अमित दुबे, दीपक उपाध्याय, दीपक मिश्रा, रंजीत वर्मा, भूपेश पांडेय, आशीष पांडेय, आलोक कुमार पांडेय, बाबा संदीप श्रीवास्तव, आदि पत्रकार उपस्थित रहे।