Breaking News

15 टीबी मरीजों को राज्यपाल देंगी फल पौष्टीक आहार, 15 गोद लेने वाले समाजसेवी भी देंगे मरीजों को गिफ्ट



मधुसूदन सिंह

बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में सोमवार को शामिल होने से पहले महामाहिम राज्यपाल आनंदी बेन लोक निर्माण विभाग के स्थानीय डाक बंगले में सुबह 9 बजे जनपद के 15 टीबी के मरीजों को उनके स्वास्थ्य के लिये जरुरी फल ड्राई फ्रूट्स व अन्य जरुरी सामान रेड क्रास के माध्यम से अपने हाथो से भेंट करेंगी। इस दौरान इन 15 मरीजों को गोद लेने वाले समाज के वें सभी 15 समाजसेवी / व्यापारी बंधु भी अपने अपने मरीजों को अपनी तरफ से भेंट स्वरुप स्वास्थ्य वर्धक वस्तुओ को भेंट करेंगे।









बता दे कि टीबी मरीजों को समाज के सक्षम लोगों द्वारा गोद लेने की योजना की शुरुआत महामाहिम राज्यपाल आनंदी बेन ने ही शुरू करायी है। टीबी मरीजों को गोद लेने वाले इसके घर प्रति माह जाकर इसके लिये चिकित्सको द्वारा निर्धारित पौष्टीक आहार पहुँचाने के साथ उसके जल्द होने के लिये अन्य आवश्यक सहायता भी 6 माह तक या इलाज होने तक पहुँचाते है। सोमवार को  प्रमुख गोद लेने वालों में रजनीकांत सिंह, प्रदीप कुमार गुप्ता एडवोकेट, मंजय सिंह आदि उपस्थित रहेंगे।