बांसडीहरोड व एसओजी की संयुक्त टीम ने पकड़ी 25 लाख की 250 ग्राम ब्राउन शुगर, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद
बलिया।। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध एंव अपराधियो व सन्दिग्ध व्यक्तियों की तलाशी/ वांछितों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बांसडीह रोड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
मंगलवार को थानाध्यक्ष बासडीह रोड राजकपूर सिंह मय हमराह टीम को शंकरपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान एसओजी टीम के उ0नि0 अजय यादव मय एसओजी टीम भी पहुंच पहुंच गये। संयुक्त टीम आपस में अपराध व अपराधियों के बारे में चर्चा करते हुए वाहन चेकिंग कर ही रहे थे तभी बलिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल तेज गति से आती दिखायी दी जिसे संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति गाडी को रोक कर पुनः बलिया की तरफ मोड कर भागने का प्रयास किये जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया गया ।
पकडे गये व्यक्ति से नाम व पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो मोटरसाइकिल चालक नें अपना नाम पवन उपाध्याय पुत्र स्व0 रवीन्द्र उपाध्याय सा0 उदवन छपरा थाना हल्दी जनपद बलिया बताया। जिसके पास से सफेद प्लास्टिक की पन्नी में भूरे रंग का पदार्थ प्राप्त हुआ जिसके बारे में पूछताछ में बताया कि इसमें ब्राउन सूगर है तथा उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बरामद हुआ तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम आकाश उपाध्याय पुत्र राजेश उपाध्याय सा0 हल्दी (पश्चिम टोला ) थाना हल्दी जनपद बलिया बताया । जिसके पास से सफेद रंग की पन्नी में भूरे रंग का पदार्थ प्राप्त हुआ जिसके बारे में पूछने पर उसने ब्राउन सुगर होना बताया ।
अभियुक्तगण उपरोक्त को उनके अपराध से अवगत कराते हुए नियमानुसार मय माल के गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत मुकदमा
1. मु0अ0स0 04/23 धारा 8/21 NDPS ACT थाना बासंडीह रोड़ जनपद बलिया
2. मु0अ0स0 05/23 धारा 3/25 Arms ACT थाना बासंडीह रोड़ जनपद बलिया
अभियुक्त पवन उपाध्याय का आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0सं0 696/2015 धारा 323/352/427/452/504/506 भादवि थाना हल्दी बलिया
2. मु0अ0सं0 080/2020 धारा 376 AB/504/506 भादवि व 5/6 पाक्सो एक्ट थाना हल्दी बलिया
3. मु0अ0सं0 02/2018 धारा 419/420/468/471 भादवि थाना हल्दी बलिया
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह थाना बा0रोड, बलिया
2. उ0नि0 अजय यादव SOG प्रभारी, बलिया
3. उ0नि0 मुन्ना राम थाना बा0रोड,बलिया
4. का0 दिनेश यादव थाना बा0रोड,बलिया
5. का0 रमेश कुमार यादव थाना बा0रोड,बलिया
6. का0 राहुल कुमार थाना बा0रोड,बलिया
7. का0 विक्रम सिंह यादव थाना बा0रोड,बलिया
8. का0 शत्रुघ्न कुमार थाना बा0रोड,बलिया
9. मु0आ0 रोहित कुमार यादव SOG टीम बलिया
10. मु0आ0 कृष्ण कुमार यादव SOG टीम बलिया
11. मु0आ0 विक्रांत SOG टीम बलिया
12. मु0आ0 लवकेश पाठक SOG टीम बलिया
13. आ0 विनोद रघुवंशी SOG टीम बलिया
14. का0 विकास सिंह SOG टीम बलिया
15. का0 श्याम कुमार SOG टीम बलिया
16. का0 राकेश यादव SOG टीम बलिया