पुलिस द्वारा 45 लाख का धोखाधड़ी करने वाला अभियुक्त किया गया गिरफ्तार, साथी फरार
बलिया।। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में मुकदमें में वाछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में उ0नि0 अजय त्रिपाठी मय फोर्स द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर रेलवे क्रासिंग काजीपुरा के पास अभियुक्त प्रभुनाथ यादव पुत्र कैलाश यादव सा0 कुकरहा निकट शिवमंदिर चोगड़ा थाना गडवार जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा दिया है।
पूछताछ विवरण
अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया गया कि वह और उसके अन्य साथी 1. राजकुमार राजभर उर्फ राजकुमार राय पुत्र मधु राजभर निवासी बी973, जी0डी0 कालोनी धरोली, मयूर विहार फेज 3 थाना न्यू अशोक नगर पूर्वी दिल्ली 2. कौशल सिंह पुत्र बब्बन सिंह निवासी गंगहरा थाना फेफना जिला बलिया 3. राजेश कुमार शर्मा पुत्र अमिचन्द निवासी W.Z.84 A जनकपुरी, पोसांगीपुर बी1, पश्चिम दिल्ली 4. संजय कुमार राय पुत्र राजकुमार राय साकिन प्लाट नं. 757 फर्स्ट फ्लोर वशुंधरा गाजीयाबाद 5. मंजीत C/O दौलत राम निवासी हाजरा जालंधर पंजाब के साथ मिलकर 45 लाख का फ्राड कारित किया जाना स्वीकार किया गया ।
सम्बन्धित अभियोग
मु0अ0सं0 454/22 धारा 419/420/467/468/471/504/506/406/120बी भादवि. थाना कोतवाली जनपद बलिया ।
फरार अभियुक्त नाम व पता
1. राजकुमार राजभर उर्फ राजकुमार राय पुत्र मधु राजभर निवासी बी 973, जी0डी0 कालोनी धरोली, मयूर विहार फेज-3 थाना न्यू अशोक नगर पूर्वी दिल्ली ।
2. कौशल सिंह पुत्र बब्बन सिंह निवासी गंगहरा थाना फेफना जिला बलिया
3. राजेश कुमार शर्मा पुत्र अमिचन्द निवासी W.Z.84 A जनकपुरी, पोसांगीपुर बी1, पश्चिम दिल्ली
4. संजय कुमार राय पुत्र राजकुमार राय साकिन प्लाट नं. 757 फर्स्ट फ्लोर वशुंधरा गाजीयाबाद ।
5. मंजीत पुत्र दौलत राम निवासी हाजरा जालंधर प्रांत पंजाब, भारत ।
बरामदगी करने वाली टीम
1. उ0नि अजय त्रिपाठी थाना कोतवाली बलिया
2. कां0 शाश्वत पाण्डेय थाना कोतवाली बलिया
3. कां0 अमरान अली थाना कोतवाली बलिया
4. कां0 रवि थाना कोतवाली बलिया