Breaking News

अच्छी पुलिसिंग की निशानी होमगार्ड जवान वीर बहादुर निगम की ठंड लगने से मौत, मरते दम तक वर्दी मे की ड्यूटी



अभयेश मिश्र 

बिल्थरारोड बलिया ।।  थाना उभांव के होमगार्ड वीर बहादुर निगम की मंगलवार की रात शीतलहर में ठंड लगने से मौत हो गई।अच्छी पुलिसिंग की मजबूत कड़ी बन चुके होमगार्ड वीर बहादुर निगम अंत समय तक वर्दी को ही अपने सीने से लगाएं रखा। मंगलवार की रात ड्यूटी के लिए बाइक से उभांव थाना जाने के दौरान उनके सीने में अचानक दर्द हुआ और अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने दम तोड़ दिया। जिससे होमगार्ड और पुलिसकर्मी शोक में डूब गए।










बता दे कि समसुद्दीनपुर गांव निवासी करीब 50 वर्षीय वीरबहादुर निगम पिछले तीन दशक से उभांव थाना में होमगार्ड के रुप में सेवा देते रहे है। पत्नी दुर्गावती देवी, पुत्र सोनू निगम और अभिमन्यू एवं दो पुत्रियों का रो रोकर बुरा हाल है। बुधवार की सुबह  मृत होमगार्ड के घर थाना के हेड मुंसी दिनेशचंद्र कौशिक, कंपनी कमांडर शमशेर पांडेय, दिग्विजय दूबे, चंद्रप्रताप सिंह बिसेन, शिवानंद, रामप्रसाद यादव, कमलेश यादव, रामभवन, राजेंद्र प्रसाद, नागेंद्र राम, श्याम सुंदर सिंह, दीनानाथ सिंह समेत आसपास के ग्रामिणों, दर्जनों होमगार्ड और उभांव थाना पुलिसकर्मी पहुंचे और शोक व्यक्त किया।