Breaking News

बलिया कराटे अकेडमी, जिसने सैकड़ो बालिकाओं को सिखाये निःशुल्क सेल्फ डिफेन्स के गुण



बलिया।। कराटे अकेडमी अग्रवाल धर्मशाला विजय सिनेमा रोड बलिया, कई वर्षो से कराटे एवं सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग बालक बालिकाओं को देता आ रहा है। इसके मुख्य प्रशिक्षक सिहान एल बी रावत जो उत्तर प्रदेश के सचिव भी है। इनकी देख रेख में सौकड़ो प्रशिक्षु  ट्रेनिंग ले चुके है और आज भी ले रहे है। खासकर बालिकाओं पर विशेष ध्यान सेल्फ डिफेन्स के उपर दिया जाता है।











इस अकेडमी के मुख्य विशेषताएं यह है कि यहाँ से बहुत खिलाड़ियों ने स्टेट एवं नेशनल में मेडल जीतकर अपने अकेडमी एवं जिले का नाम करते है। इस अकेडमी के मुख्य प्रशिक्षक सिहान एल बी रावत ने बताया कि यहाँ पर बालिकाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग भी दी जाती  है। सहायक प्रशिक्षक के रूप में कमल यादव भी अपना योगदान देते रहते है।