मध्य रात्रि में सड़क पर अचेत युवक की चंदन गुप्त ने बचायी जान, सर्वत्र हो रही है सराहना
नीलेश दीपू
बिल्थरारोड बलिया।। बाहर नौकरी करके मंगलवार की भोर में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद चौधरी चरण सिंह तिराहे पर ठण्ड लगने से अचेत होकर सड़क पर पड़े युवक के लिए एक युवक हनुमान जी की तरफ आया और तत्काल अचेत युवक को इलाज कराकर जान बचायी। जानकारी के अनुसार नरला गांव निवासी अभिनव यादव 24 वर्ष पुत्र अभय यादव बाहर से कमाकर मंगलवार की भोर में बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद पैदल चलकर गांव जाने के लिए वाहन की तलाश में चौधरी चरण सिंह तिराहे पहुँचा। अधिक ठण्ड लगने से वह अचेत होकर गिर गया।
लगभग दो घण्टे तक अभय यादव वह बैग लेकर अचेत गिरा रहा। इसी बीच वहाँ से गुजर रहे चौकिया निवासी चन्दन गुप्ता की नजर अचेत पड़े युवक पर पड़ी । चन्दन ने ईरिक्शा के माध्यम से अचेत युवक को सीएचसी सीयर पहुँचाया। जहाँ डॉक्टर ने ठण्ड लगने की बात बताई। इलाज के दौरान अचेत पड़े युवक को होश आया और उसने अपना नाम अभिनव यादव पुत्र अभय यादव निवासी नरला बताया । इसके बाद युवक का जीवन बचाने के लिए हनुमान बने चन्दन गुप्ता व उनके दोस्तों ने युवक के परिजनों को सूचना दी और परिजन आकर अभय को अपने घर लेते गए। चंदन गुप्ता की इस कार्य की सर्वत्र सराहना हो रही है।