युवा समाजसेवी व पत्रकार नीलेश दीपू ने गरीबों को कंबल ओढ़ाकर मनाया नववर्ष, हर तरफ हो रही है सराहना
बेल्थरारोड बलिया।। नये वर्ष पर भीषण ठंड व कोहरा छाया रहा। भीषण ठंड के बावजूद देर शाम तक जहां लोग नववर्ष का जश्न मना रहे थे, वहीं एक युवा समाजिक कार्यकर्ता अपने साथियों संग ठंड से ठिठुर रहे सौ से अधिक निराश्रितों को कम्बल ओढ़ाने के साथ ही उन्हें भोजन देने का कार्य कर रहा था। उसके इस नेक कार्य से जहां गरीबों के चेहरे चमक उठे वहीं नगरवासी भी उसकी सराहना करते नजर आए।
बेल्थरारोड में नए साल पर कोहरे व धुंध छाया रहा। कोहरे व धुंध के चलते दिन भर भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हुए। क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड के बावजूद लोग नववर्ष के जश्न में डूबे रहे। ठंड के चलते जहां देर शाम तक सड़के वीरान हो गई वहीं वार्ड नम्बर 3 निवासी समाजिक कार्यकर्ता नीलेश कुमार मद्धेशिया उर्फ दीपू रात में सड़कों व रेलवे स्टेशन के आसपास ठंड से सिकुड़ रहे गरीबों को कम्बल व भोजन वितरित करते नजर आया। उसके द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य से जहां ठंड से सिकुड़ रहे गरीब तबके के लोगों को राहत मिली वहीं भोजन से उन्होने अपना पेट भी भरा। समाजिक कार्यकर्ता के इस कार्य से निराश्रितों के चेहरे खिले नजर आए।
कहा कि इसके लिए समाजिक कार्यकर्ता को दुआएं भी प्रदान की। समाजिक कार्यकर्ता द्वारा देर रात तक सड़कों के किनारे पड़े गरीबों को कम्बल व भोजन वितरण का कार्य जारी रहा। इस दौरान लगभग एक सौ गरीब तबके के लोगों को समाजिक कार्यकर्ता द्वारा कम्बल व भोजन का पैकेट बाँटा गया। इस मौके पर समाजिक कार्यकर्ता दीपू ने कहा कि निराश्रितों और असहायों की सेवा से बढ़़कर कोई सेवा नही है। उनके इस सेवा कार्य में किशन, सलीम, विनय, आशुतोष, रंजीत, जितेंद्र जायसवाल, अजीत, भोला भाई, गुफरान, इरफान ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया।