Breaking News

नुरुल होदा और आनंद मिश्र की हुई बेसिक शिक्षा से माध्यमिक शिक्षा में बिदाई




मधुसूदन सिंह

बलिया।। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत दो जिला समन्वयको को आज बीएसए मनीराम सिंह ने प्रति नियुक्ति की अवधि 3 वर्ष पूर्ण होने और राज्य परियोजना निदेशक द्वारा 6 जनवरी 2023 को इनको मूल विभाग माध्यमिक शिक्षा परिषद में भेजनें के आदेश के अनुपालन में सोमवार को कार्यमुक्त कर दिया।


बता दे कि विजय किरण आनंद राज्य परियोजना निदेशक लखनऊ ने 6 जनवरी 2023 को पत्र जारी करते हुए आदेश निर्गत करते हुए नुरुल होदा और आनंद मिश्र दोनों को जिला समन्वयक के पद से हटा कर इनके मूल विभाग माध्यमिक शिक्षा में वापस कर दिया है।









श्री आनंद द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश सभी के लिए शिक्षा परियोजना परिषद के समक्ष शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला परियोजना कार्यालय जनपद बलिया में अस्थाई रूप से सृजित जिला समन्वयक (सामुदायिक सहभागिता) के पद पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर कार्यरत श्री नुरुल हुदा और श्री आनंद मिश्र जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा )के पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत को जिलाधिकारी बलिया के पत्रांक 9933 /2022-23 दिनांक 4 जनवरी 2023 एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया के पत्रांक 9972 /2022- 23 दिनांक 4 जनवरी 2023 के क्रम में प्रतिनियुक्ति की अवधि 3 वर्ष पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप उत्तर प्रदेश शासन कार्मिक अनुभाग 4 के शासनादेश संख्या -1/1/95-का -4-2003 दिनांक 26 मई 2003 के अनुपालन में सम्यक विचारों प्रांत तत्काल प्रभाव से उनके मूल विभाग माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश में वापस किया जाता है।

श्री नुरुल हुदा जिला समन्वय का कार्यभार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जनपद बलिया द्वारा किसी अन्य जिला समन्वयक  को हस्तगत कराते हुए उनके मूल विभाग हेतु कार्यमुक्त किया जाएगा।