श्रद्धालुओं से भरी पिकअप ट्रक से टकरायी, दर्जनभर हुए घायल, मौनी अमावस्या को गंगा स्नान को जा रहे थे सभी
मधुसूदन सिंह
बलिया।।
श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार पिकअप और ट्रक आपस में टकराई।
पिकअप में सवार एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु हुए घायल ।
सूचना मिलते ही नरही पुलिस पहुंची घटना स्थल पर
नरही पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया भर्ती ।
बलिया से बक्सर जा रही थी गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु।
नरही थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर चट्टी के समीप का है मामला।