यंग इंडिया रन क्रास कंट्री विजेता बनें पवन
बलिया।। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा युवा दिवस पर आयोजित यंग इंडिया रन क्रास कंट्री प्रतियोगिता का विजेता पवन राजभर बनें। जिन्हें मुख्य अतिथि माननीय मंत्री दयाशंकर सिंह ने ट्राफी व 5100/ नकद पुरस्कार प्रदान किया। दूसरे स्थान पर राजपाल यादव को 2100/-नकद तथा तृतीय स्थान 1100/- नकद पुरस्कार के जयप्रकाश राजभर विजेता बनें। पुरस्कार वितरण समारोह में माननीय मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं।आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से पूरे देश में भारतीय जनता युवा मोर्चा युवा दिवस मना रहा है जो काबिले तारीफ है।
युवाओं को संबोधित करते हुए भाजयुमो प्रदेश महामंत्री पटेल दीपक मल्ल ने कहा कि हम सभी युवा भारत को एक साथ मिलकर विश्व में अग्रणी देश बनाने को संकल्पित है। कार्यक्रम में जयप्रकाश साहू जिलाध्यक्ष भाजपा, जिला महामंत्री प्रदीप सिंह, संजय मिश्रा आदि ने भी युवाओं को संबोधित किया। पुरस्कार वितरण के पूर्व वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम गेट से लगभग 200 धावकों को मंत्री श्री दयाशंकर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर क्रासं कंट्री यंग इंडिया रन का प्रारंभ किया।यह दौड़ जीराबस्ती पराग डेयरी होते हुए वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में समाप्त हुई ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुड्डू राय, अरुण सिंह बंटू राजेश गुप्ता, अभिषेक सोनी,धिरेन्द्र पुरुषोत्तम क्रीड़ाधिकारी बलिया ,मयंक शेखर तिवारी,यशजीत सिंह, अविनाश सिंह,पुर्णेन्दू सिंह, सुधीर मौर्य, अविनाश चंचल, सेतु नाथ सिंह, अनुराग श्रीवास्तव,मनोज शर्मा, वेदप्रकाश, विश्वजीत तिवारी, आशुतोष तिवारी, मोहित मौर्य, निखिल पांडे ,विकेश राठोर, प्रदीप रस्तोगी, अनुज श्रीवास्तव ,सूरज यादव, हिमांशु सिंह, अमित सिंह सोलंकी ,अनुराग पटेल आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अश्विनी सिंह लिटिल ने किया। उपेंद्र सिंह व प्रशांत श्रीवास्तव जिला महामंत्री भाजयुमो ने संयुक्त रूप से संचालन किया।
200 धवको ने किया प्रतिभाग
200 धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया और प्रतिभाग किया। प्रथम स्थान विजेता पवन राजभर, द्वितीय स्थान राजपाल भारद्वाज,तृतीय स्थान जयप्रकाश राजभर, चतुर्थ स्थान अवनीश यादव, पंचम स्थान सोनू राजभर, छठवें स्थान शुलभचन्द्र, सातवें स्थान बृजेश साहनी, आठवें स्थान साहब सिंह, नौवें स्थान प्रशांत साहनी, दसवें स्थान अनुभव यादव ग्यारहवें स्थान पर सोनू चौहान विजेता बनें।
स्टेडियम प्रशिक्षक अजय साहू, अजयराज सिंह, मारुति नंदन राय रोहित भारद्वाज ,तथा उपेन्द्र सिंह निर्णायक की भूमिका में रहे।