शैक्षणिक कार्यक्रम के साथ आम सभा की बैठक सम्पन्न
बैरिया बलिया।। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बैरिया इकाई की आम सभा एवं सतत् शैक्षणिक कार्यक्रम स्थानीय होटल मे सम्पन्न हुआ ।दवा व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनन्द सिंह ने दुकान संचालन के तरीके बताये और आनलाईन दवा व्यापार के विरोध में 15फरवरी को हल्लाबोल कार्यक्रम मे जोरदार समर्थन की अपील की ।
औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला ने ड्रग एण्ड कास्मेटिक एक्ट एवं रूल्स की जानकारी दी ।जिला महामंत्री ने बताया कि दवा व्यापार मे सेवा की भावना रखना चाहिए।इस अवसर पर वरिष्ट लिपिक रवि पाण्डेय,जिला कोषाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी,राजेश सिंह,विशाल सिंह,संतोष तिवारी, अजय सिंह(मन्टू),कामता प्रसाद,शिवजी गुप्ता,विवेक सर्राफ,राजेश गुप्ता,मनोज,आनन्द,शाकीर अली,मुकेश शर्मा,नवल किशोर आदि सैकड़ो दवा व्यापारी मौजूद रहे।