Breaking News

गोमती नगर जनकल्याण महासमिति की कार्यपालिका बैठक संपन्न हुई






लखनऊ।।गोमती नगर जनकल्याण महासमिति  की दिनांक 21/1/23 को कार्यपालिका की बैठक होटल कंफर्ट इन् विभूति खण्ड में हुई बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रो डॉ बी एन सिंह ने और संचालन महासमिति के महासचिव डॉ रघुवेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया। महासचिव द्वारा क्षेत्र की जन समस्याओं के निस्तारण के लिए महासमिति के सदस्यों से लगातार प्रयासरत रहने का आह्वान किया।










बैठक में श्री शुक्ल ने सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान चलाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं महासमिति के द्वारा चलाए जा रहे हैं जन कल्याणकारी योजना जैसे सेनेटरी पैड वितरण, कपड़ा बैंक, दवा बैंक, कंबल वितरण, बर्तन बैंक आदि के बारे में एवं जिन खंडों के द्वारा यह कार्यक्रम कराए गए उनके विषय में विस्तृत चर्चा की। बैठक में बी के टी विधायक योगेश शुक्ला ने जन समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु सभी को आश्वस्त किया।बैठक में सभी वार्ड /खंड/ महिला प्रभारियों एवं  सभी उपखंड समितियों के अध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे ।