जनपद में आकांक्षात्मक विकास खंडों में रोजगार मेलों का हो रहा है आयोजन
बलिया।। शासन के निर्देशानुसार जिला सेवायोजन कार्यालय बलिया द्वारा जनपद के आकांक्षात्मक विकास खण्डों में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेला में तीन कम्पनिया एल एन टी बैंगलोर,याजिकी इण्डिया अहमदाबाद,जी फोर एस सिक्योरिटी दिल्ली प्रतिभाग कर रही है।आज अकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यालय पन्दह में रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
इस रोजगार मेला में मुख्य अतिथि पन्दह ब्लाक के ब्लाक प्रमुख राघवेन्द्र कुमार यदुवंशी उर्फ रिंकु तथा खण्ड विकास अधिकारी, दीपक कुमार सिंह सम्मिलित रहे ।इनके द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया।जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया कि तीनों कम्पनियों में 175 युवाओ ने प्रतिभाग किया , जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से 112 का चयन किया गया। अगला रोजगार मेला 11 जनवरी को गडवार में 12 जनवरी को हनुमानगंज , तथा 13 जनवरी को सोहाव में आयोजित होगा।