जिलाधिकारी ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
बलिया। राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के अवसर पर दिनांक 20 जनवरी को बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार बलिया में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई । साथ ही सतीश चन्द्र कालेज, बलिया में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजनान्तर्गत हस्ताक्षर अभियान, शपथ एवं संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें पेंटिग प्रतियोगिता में गुलाब देवी इण्टर कालेज की सुनिता शाह प्रथम विजेता एवं मुरली मनोहर डिग्री कॉलेज की आयुषी झा को द्वितीय स्थान एवं अर्पिता झा को तृतीय स्थान एवं संत्वाना पुरस्कार मधु शर्मा गुलाब देवी महाविद्यालय एवं डीएवी इण्टर कालेज की अनन्या को प्राप्त हुआ है ।
भाषण प्रतियोगिता में टाउन डिग्री कालेज की अनुजा को प्रथम, रागनी सिंह को तृतीय एवं गुलाब देवी इण्टर कालेज की शिवानी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। नाटक प्रतियोगिता में गुलाब देवी इण्टर कालेज को प्रथम स्थान जिसमें रोशनी सोनी, खुश्वु चौरसिया, अनामिका, रागिनी, अनिशा, मिष्ठिया, जिया, गौरी राजभर के द्वारा नाटक किया गया है। द्वितीय स्थान मुरली मनोहर डिग्री कालेज की बालिका जागृति उपध्याय बालिकाओं को पेंटिग प्रतियोगिता हेतु किट प्रदान कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं संत्वाना के रूप में पुरस्कार के रूप में शील्ड प्रदान किया गया। सतीश चन्द्र कालेज बलिया के प्राचार्य वैकुण्ठ नाथ पाण्डेय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम महिला शक्ति केन्द्र बलिया की महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा सिंह एवं जिला समन्वयक श्रीमती निकिता सिंह, श्रीमती पूनम राजभर बलिया द्वारा आयोजित किया गया।