Breaking News

अयोध्या मंडल के दर्जनों पत्रकार पहुंचे राष्ट्रीय संयोजक के घर, पौत्र की आसामयिक मौत पर जताया दुख,की घटना के खुलासे की मांग




प्रयागराज।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा. भगवान  प्रसाद उपाध्याय के पौत्र उत्कर्ष उपाध्याय(19) की संदिग्ध स्थिति में बारह दिन पहले मौत हो गई थी। जिस पर पूरे देश भर से सैकड़ो पत्रकार व करीबी लोग आकर दुख व्यक्त कर चुके हैं।

      बुधवार को अयोध्या मंडल अध्यक्ष अनुराग द्विवेदी की अगुवाई में दर्जनों पत्रकार डा.उपाध्याय के घर मूल गांव  गंधियाँव पहुंचे। मंडल अध्यक्ष श्री द्विवेदी ने दुख व्यक्त कर हुई मौत की जांच कराने,मोबाइल व नगदी लूट लेने के खुलासे की मांग किया है।दुख व्यक्त करने आए पत्रकारों में सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी,महासचिव श्रीकृष्ण पांडेय,कोषाध्यक्ष पंकज पांडेय,तहसील संरक्षक कादीपुर आदरणीय केशव मिश्र जी,कूरेभार अध्यक्ष सुशील मिश्र,महामंत्री अरुण मिश्र, पुष्पेंद्र तिवारी , दिल्ली प्रदेश संगठन सचिव दिनेश कुमार शुक्ल  सहित दर्जनों पत्रकार पहुंचे थे।












 शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में  कृष्ण कुमार गिरी , शिवम मिश्र, अंजनी कुमार तिवारी  , शशि भूषण दुबे  कंचनी  , बाल कृष्ण पाण्डेय, सिद्ध नाथ द्विवेदी ,विद्या कान्त मिश्र, कमलेश  मिश्र,जय प्रकाश श्रीवास्तव,नागेश कुमार शुक्ल आदि दर्जनों  लोग उपस्थित रहे। उपस्थित जनों की मांग थी कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करके  घटना का पर्दाफाश करने में सक्रियता दिखाए।