Breaking News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की सिकंदरपुर इकाई ने दी अपने राष्ट्रीय संयोजक के पौत्र को भावभीनी श्रद्धांजलि

 


सिकन्दरपुर, बलिया।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सिकन्दरपुर इकाई द्वारा शुक्रवार 6 जनवरी को स्थानीय कैंप कार्यालय पर महासंघ के संस्थापक /राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय जी के पौत्र उत्कर्ष उपाध्याय पुत्र पवनेश उपाध्याय (संपादक पवन प्रभात, राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ,)की ट्रेन हादसे में 31 दिसंबर 2022 को हुए आकस्मिक निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अपने शोक संवेदना मे प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि एक कुशाग्र बुद्धि और इकलौते पौत्र को खोने के बाद राष्ट्रीय संयोजक जी के दिल पर क्या गुजर रही होंगी, इसका हम सब अनुमान ही बस लगा सकते है। 22 वर्षो मे महासंघ को अपने खून पसीने से सींच कर 14 प्रदेशों में वट वृक्ष बनाने वाले हम सबके संयोजक जी के परिवार पर आये इस संकट की घड़ी में हम लोग कंधे से कंधा मिलाकर किसी भी सहयोग के लिये खड़े है।



गोरखपुर मंडल प्रभारी धीरज मिश्र ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरा महासंघ परिवार राष्ट्रीय संयोजक डॉ उपाध्याय जी के साथ खड़ा है। जिला अध्यक्ष अजित कुमार पाठक ने कहा कि अब तक राष्ट्रीय संयोजक जी महासंघ के एक एक सदस्य के सुख दुख में खड़े रहते आये है, आज इस दुख की घड़ी में महासंघ परिवार का एक एक सदस्य डॉ उपाध्याय जी के साथ खड़ा है।










 इस श्रद्धांजलि सभा में  प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अजीत पाठक, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंह, प्रभारी गोरखपुर मंडल धीरज मिश्रा, सिकंदरपुर तहसील अध्यक्ष विनोद गुप्ता, अतुल राय, लड्डन भाई, निकेश राय, विनोद गौतम, अभिषेक तिवारी, संतोष शर्मा, गौहर खान, आसिफ खान, राघवेंद्र प्रताप सिंह, दिलीप सिंह, गोपाल प्रसाद, हेमंत राय, अंगद कुमार, रेयाज आदि मौजूद रहे।