यूपी बोर्ड में हुई राजनाथ सिंह युग की वापसी, नकल करने पर परीक्षार्थी पर एनएसए, कक्ष निरीक्षक केंद्र व्यवस्थापक भी होगा एफआईआर
ए कुमार
लखनऊ।।
यूपी बोर्ड में हुई राजनाथ सिंह युग की वापसी, नकल करने पर परीक्षार्थी पर एनएसए, कक्ष निरीक्षक केंद्र व्यवस्थापक भी होगा एफआईआर
बोर्ड परीक्षा में नकल पर होगी बड़ी कार्रवाई
नकल करते पकड़े जाने पर लगेगा, NSA
केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक के खिलाफ भी होगी FIR
आरोपियों के खिलाफ होगी कुर्की की कार्रवाई
16 फरवरी से शुरू होंगी यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं
16 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
हाईस्कूल की परीक्षा 13 कार्य दिवसों में होगी
जबकि 14 कार्य दिवसों में इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी
16 फरवरी को हाई स्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की होगी परीक्षा
जबकि इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान, हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से बोर्ड परीक्षा की होगी शुरुआत
होली के पहले खत्म हो जाएंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं
यूपी बोर्ड के छात्र छात्राओं को होली का त्यौहार खुलकर मनाने का मिलेगा मौका
यूपी बोर्ड ने 2023 की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के इस बार 8752 परीक्षा केंद्र बनाए हैं
जबकि वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा में 8373 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे
आज से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में शुरू हो गई हैं
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कॉपियों में बारकोड होगा
पहली बार कॉपियों के हर पेज पर बारकोड की व्यवस्था लागू होगी
साढे तीन करोड़ कॉपियों में पहली बार होगा बारकोड का होगा प्रयोग
नकल माफिया से बचने के लिए यूपी बोर्ड ने पहली बार उठाया कदम
परीक्षा के बाद कॉपियों की होगी रैण्डम चेकिंग
एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था है उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड,
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 58 लाख 67 हजार 329 परीक्षार्थी हैं,
हाईस्कूल की परीक्षा में 31 लाख 16 हजार 458 परीक्षार्थी होंगे शामिल,
जबकि इंटरमीडिएट में 27 लाख 50 हजार 871 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल।