सड़क दुर्घटना में बाइक सवार कमलेश राय की मौत
नरही (बलिया)।। नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत सोहांव के पास एन एच 31 पर बाइक सवार की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गयी है । इस घटना की जानकारी मृतक के गांव में जैसे पहुंची पूरे गांव में मातम छा गया।
बता दे कि शनिवार की शाम को बसंतपुर गांव निवासी कमलेश राय 53 वर्ष बाइक से भरौली की तरफ से अपने गांव बसंतपुर आ रहें थे। इसी बीच सोहांव विद्यालय के पास आटो रिक्शा जो भरौली की तरफ जा रहा था, से टक्कर हो गई। टेम्पू की बाइक से टक्कर होने के बाद कमलेश राय सड़क पर गिर गये। इसी बीच पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने कमलेश राय को कुचल दिया।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना नरहीं पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर तुरंत नरहीं थाना प्रभारी पन्नेंलाल पहुंच गए तथा कमलेश राय को सीधे जिला मुख्यालय लेकर स्वयं निकल गये। जिला चिकित्सालय कमलेश राय को पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस खबर की जैसे ही जानकारी कमलेश राय के परिजनों को हुई परिवार में कोहराम मच गया।