विभिन्न जनपदों के वरिष्ठ पदाधिकारी पहुंचे राष्ट्रीय संयोजक के घर, बढ़ाया ढाढस
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करने का क्रम जारी
प्रयागराज।।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक के पौत्र चि उत्कर्ष के असामयिक निधन पर विभिन्न जिलों के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी आज गंधियांव पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को धीरज बंधाया
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी डा० अशोक मिश्र , पत्रकार उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ला ( प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ) , राष्ट्रीय महासचिव विजय विद्रोही , राष्ट्रीय संगठन सचिव सत्य प्रकाश गुप्ता , एवं प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी , लालगंज तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह बघेल आदि वरिष्ठ पत्रकार महासंघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान सहाय उपाध्याय के आवास पर पहुंचकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
पत्रकार संघ के पदाधिकारियों के आने का क्रम पिछले 1 सप्ताह से अनवरत जारी है और प्रयागराज की सभी तहसीलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित प्रतापगढ़ सुल्तानपुर अयोध्या फतेहपुर चित्रकूट मिर्जापुर कौशांबी रीवा भदोही आदि जिलों के वरिष्ठ पदाधिकारी आ रहे हैं, जिससे शोक संतप्त परिवार को सांत्वना मिल रही है।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ परिवार ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच एवं दोषीजनों को अभिलंब गिरफ्तार करने की मांग की है तथा मृतक उत्कर्ष के मोबाइल का सीडीआर निकलवाने की अपेक्षा की है।