राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनी स्वामी विवेकानंद की जयंती
बलिया।। गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेविकाओं द्वारा सतीश चंद्र कॉलेज , बलिया में विश्व स्तर पर भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले महान दार्शनिक, ओजस्वी वक्ता एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती "राष्ट्रीय युवा दिवस" के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित , माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
तत्पश्चात् कॉलेज के मध्यकालीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शुभनीत कौशिक ने स्वयंसेवक तथा स्वयंसेविकाओं को स्वामी विवेकानंद जी के राष्ट्र निर्माण में किये गये योगदान पर प्रकाश डाला गया इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. प्रवीण पायलट ,डॉ. कीर्ति चंदन आजाद असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. सत्यदेव प्रजापति असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी विभाग ,डॉ. त्रिवेन्द्र कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर रसायनशास्त्र विभाग श्री हरिद्वार तिवारी , तथा श्री रामभूषण इत्यादि मौजूद थे ,कार्यक्रम का संचालन डाॅ. सुनिल कुमार यादव असिस्टेंट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग ने किया।