ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह ने गरीबों में वितरित किये कंबल
अभयेश मिश्र
बिल्थरारोड बलिया।। सर्द हवाओं और कुहरे ने ठण्ड का कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ठण्ड को देखते हुए ग्रामसभा बनकरा सैयद बुखारा में रविवार को ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक कुमार सिंह ने 201 निराश्रितों , असहायों को कम्बल वितरित किया। ठण्ड से निजात पाने के लिए मिले कम्बल मिलने पर निराश्रितों के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने कहा कि निराश्रितों और असहायों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है। सरकार भी विभिन्न योजनाओं का सूत्रपात कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने का कार्य कर रही है। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रवीन्दर सिंह, भाजपा नेता विनय सिंह, गोरख सिंह सोनू सिंह,निकु सिंह,आकाश सिंह,प्रतीक सिंह,शुभम सिंह,किशन सिंह,अनुप रंजन सिंह,चन्द्र प्रताप मोनु, राजबहादुर सिंह कमल किशोर सिंह आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।