15 तक हर हाल के कराएं विद्युत उपभोक्ताओं का केवाईसी
बलिया: ऊर्जा मंत्री के निर्देश के अनुपालन में 1 फरवरी से 15 फरवरी तक चलाये जा रहे "विद्युत उपभोक्ता पचहान एवं समाधान पखवाड़ा" अभियान की समीक्षा के लिए गुरुवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (वाणिज्य) ई. राजेन्द्र प्रसाद ने की। उन्होंने सिविल लाईन, विशुनीपुर, रतसड़, फेफना विद्युत उपकेन्द्रों पर अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल ई वकार अहमद के साथ औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में विद्युत उपभोक्ताओं का केवाईसी, नेवर पेड बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन, आईडीएफ, आरडीएफ, जंक डाटा इत्यादि बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। निर्देशित किया गया कि दिनांक 15 फरवरी तक प्रत्येक दशा में अपने उपकेन्द्र सम्बन्धित सभी उपभोक्ताओं का केवाईसी कराना सुनिश्चित करें, ताकि उपभोक्ताओं को समय से विद्युत बिल की सूचना तथा समय-समय पर अन्य योजनाओं की सूचना मिल सके। विद्युत उपकेन्द्रों पर अभिलेखों की रख-रखाव तथा कमियों के संदर्भ में सुधार हलक लिए सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी / अवर अभियन्ता को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।