जेएनसीयू की परीक्षा में पकड़े गये 17 नकलची
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के बीए प्रथम सेमेस्टर परीक्षा मे शुक्रवार को उड़ाका दल की टीम ने 18 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा है।
शुक्रवार को प्रोफेसर ममता वर्मा जी के नेतृत्व में डॉ ओम प्रकाश यादव , डॉ राम अवतार उपाध्याय एवं डॉ दिलीप कुमार मधेशिया की टीम ने प्रथम पाली में अमर नाथ मिश्र पी जी कालेज दुबेछपरा में 5 तथा कक्ष निरीक्षकों एवं आंतरिक उड़ाका दल द्वारा भी 5 यानी 10 नकलची पकड़े गये ।
इसके साथ ही टीम सुदिष्ट बाबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीगंज में 6 नकलची,बांसडीह में 1 नकलची पकड़ने में कामयाब रही । दूसरी पाली में डॉ अजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में डॉ रूबी एवं डॉ तृप्ति तिवारी की टीम ने जन नायक चन्द्र शेखर विश्वविद्यालय कैम्पस में एक नकलची पकड़ने में सफल रही।