Breaking News

सुदखोरो के आतंक ने ली एक युवा व्यवसायी की जान, लाइव आकर की आत्महत्या

 


मधुसूदन सिंह

बलिया।। सुदखोरो का आतंक एक बार बलिया में देखने को मिला है। बंदूक की दुकान का मालिक नन्द लाल गुप्त ने बुधवार को मोबाइल के माध्यम लाइव आकर अपनी कनपटी पर रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।


आत्महत्या से पूर्व नन्द लाल गुप्त सीएम योगी से अपील किया है कि सुदखोर लोगों ने उसका घर लिखवा लिया है। मूलधन से बहुत अधिक पैसा लेने के बाद भी धमका रहे है। सीएम योगी से नन्दलाल ने अपने परिवार की सहायता और सुरक्षा की मांग की है। अब देखना है बलिया पुलिस सुदखोरो के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।








कौन कौन सुदखोर नन्द लाल गुप्ता को पैसा दिये थे उनकी पहचान दुकान के सीसीटीवी फुटेज को देख कर निकाला जा सकता है। क्योंकि ये लोग तगादा करने दुकान जरूर पहुँचते थे।

अपडेट
24 लाख में दो लोगों ने कराया है आज मकान का मुहायदा
नन्दलाल गुप्त द्वारा फेसबुक लाइव आकर जो मकान को लिखवाने की बात कही जा रही है वह रजिस्ट्री नहीं है बल्कि वह 24 लाख रूपये में मुहायदा कराया गया है। मुहायदा कराने वाले दो लोग है जिनमे एक बलिया कोतवाली थाना क्षेत्र के, तो दूसरे रसड़ा के है।इसमें 24 लाख रूपये पहले ही प्राप्त कर लिया गया बताया गया है।