सुदखोरो के आतंक ने ली एक युवा व्यवसायी की जान, लाइव आकर की आत्महत्या
मधुसूदन सिंह
बलिया।। सुदखोरो का आतंक एक बार बलिया में देखने को मिला है। बंदूक की दुकान का मालिक नन्द लाल गुप्त ने बुधवार को मोबाइल के माध्यम लाइव आकर अपनी कनपटी पर रिवाल्वर से गोली मार कर आत्महत्या कर ली है।
आत्महत्या से पूर्व नन्द लाल गुप्त सीएम योगी से अपील किया है कि सुदखोर लोगों ने उसका घर लिखवा लिया है। मूलधन से बहुत अधिक पैसा लेने के बाद भी धमका रहे है। सीएम योगी से नन्दलाल ने अपने परिवार की सहायता और सुरक्षा की मांग की है। अब देखना है बलिया पुलिस सुदखोरो के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।
अपडेट
24 लाख में दो लोगों ने कराया है आज मकान का मुहायदा