Breaking News

  

पंचायत सहायक के सहयोग से अब बनाये जायेंगे बिजली बिल, रीडिंग लेते समय रहेंगे उपस्थित




बलिया।। गांव मे बिजली बिल से सम्बंधित समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी की पहल पर ग्राम पंचायत मे बिजली बिल जारी करने के लिए तैनात मीटर रीडर अब पंचायत सहायक की निगरानी मे गांव मे जाकर मीटर रीडिंग का काम करेंगे। अभी प्रयोग के तौर पर ये व्यवस्था विद्युत विभाग के चित्तबड़ागांव सब स्टेशन से प्रारम्भ की गयी है। उसके तहत चित्तबड़ागांव सब स्टेशन के कारो फीडर, नरही फीडर तथा टाउन फीडर के समस्त ग्राम पंचायत मे मीटर रीडिंग करने हेतु तिथिवार रोस्टर तैयार किया गया है।







चितबड़ॉगांव उपकेंद्र पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने कहा की सभी ग्राम पंचायत के सरकारी भवनो पर मीटर रीडर का नाम तथा मोबाइल नंबर अंकित किया जायेगा। मीटर रीडर अपने निर्धारित रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत मे जाकर बिजली बिल जारी करने का कार्य करेंगे।

 

बैठक मे उपायुक्त स्वतः रोजगार, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग, सहायक अभियंता विद्युत विभाग, खंड विकास अधिकारी सोहाव तथा हनुमानगंज, सहायक विकास अधिकारी (ISB), पंचायत सहायक तथा मीटर रीडर मौजूद थे।






Post Comment