स्व नन्दलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण : आरोपियों के बुरे दिन की होने वाली है शुरुआत, गंगेस्टर के साथ संपत्ति जब्त की प्रक्रिया होने वाली है शीघ्र शुरू
मधुसूदन सिंह
बलिया।। स्व नन्दलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण में आरोपियों के और बुरे दिन आने में अधिकतम दो सप्ताह बचा है। अगले दो सप्ताह के भीतर इनके खिलाफ चार्ज शीट दाखिल करने के साथ इनके ऊपर गंगेस्टर की कार्यवाही करने की तैयारी हो रही है।
पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने बताया कि अगले एक सप्ताह के अंदर आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट माननीय न्यायालय को भेज दी जायेगी।कहा कि चार्जशीट माननीय न्यायालय में जमा होने के एक सप्ताह के अंदर आरोपियों के ऊपर गंगेस्टर लगाने के साथ ही इनकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।
पुलिस अधीक्षक के इस बयान से इतना तय है कि इस प्रकरण के आरोपियों के बुरे दिन आने ने एक सप्ताह से भी कम दिन बचे है।