दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट,आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस का भी पीड़ितों के साथ अभद्र व्यवहार, वीडियो वायरल
चितबड़ागांव बलिया।।गाड़ी लड़ने के विवाद को लेकर चितबड़ागांव के वार्ड नंबर 6 पटेल नगर में बड़ी घटना सामने आई है।दबंगों ने घर में घुसकर बच्चों,महिलाओं समेत घर के सभी सदस्यों को बुरी तरह मारा पिटा जिसमे 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि पटेल नगर निवासी रामजी वर्मा अपने घर ऑटो लेकर जा रहे थे की उनकी गाड़ी किसी व्यक्ति से थोड़ी सी छू गई।यह बात दबंगों को इतनी नागवार गुजरी की लगभग 25 से 30 की संख्या में उसके घर पहुंच गए और पूरे परिवार पर हमला बोल दिया।लाठी डंडे से लैस हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी,घर के खिड़की दरवाजे सहित सबकुछ तोड़ फोड़ दिया।साथ ही घर में मौजूद उमाशंकर वर्मा 75,अरविंद वर्मा 33,रामजी वर्मा 35,धेरू 20 को मारा पीटा।हमलावर यही नहीं रुके और घर की महिलाओं और बच्चों को भी मारा पिटा।हमले में सुमन देवी 28 और सोनी 20 सहित 5 साल की बच्ची रागिनी भी घायल हो गईं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों के साथ सौतेला व्यवहार किया और मोबाइल भी छीन लिया।घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।समाचार लिखे जाने तक मुकद्दमा दर्ज नहीं हुआ है।पीड़ित पक्ष का आरोप है की पुलिस समुचित कार्यवाही नही कर रही है।घटना के बाद से पूरे मुहल्ले में भय का माहौल कायम है।पीड़ित पक्ष पुलिस अधीक्षक बलिया से मिलने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचा है।