बलिया में पकड़ाये चार नकलची
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया।।जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के बी ए प्रथम सेमेस्टर परीक्षा मे दिनांक-02,02,2023, को डॉ अजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में डॉ रूबी एवं डॉ तृप्ति तिवारी की टीम द्वारा गोपाल जी महाविद्यालय रेवती में एक नकलची एवं अमर नाथ मिश्र पी जी कालेज दुबेछपरा बलिया में भी एक मोबाइल के साथ नकलची पकड़ा गया।
साथ ही प्रो0 ममता वर्मा के नेतृत्व में डॉ ओम प्रकाश यादव , डॉ राम अवतार उपाध्याय एवं डॉ दिलीप कुमार मधेशिया की टीम ने भी जमुना राम पी जी कालेज चितबड़ागांव में एक नकलची तथा रामदल सूरजदेव स्मारक पी जी कालेज पकवा इनार में एक नकलची मोबाइल के साथ पकड़ा गया।